Latest Facebook Shayari in Hindi for Boys & Girls-2024
Friends, If you are looking for Facebook shayari, then you have landed at the right post. Here you will find an unlimited and latest collection of Hindi shayari for your Facebook profile.
Shayari, कविता का एक रूप, सदियों से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहा है। यह एक कला है जो आपको शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाओं और भावनाओं को व्यक्त करने की अनुमति देती है। शायरी प्यार, दिल टूटने, दोस्ती, या किसी अन्य विषय के बारे में हो सकती है जो आपके दिल को छू जाए। और फेसबुक के साथ, आप अपनी शायरी को व्यापक दर्शकों के साथ साझा कर सकते हैं।
Facebook Shayari
Facebook Shayari युवाओं के बीच एक नया चलन बन गया है। इसके उपयोग में आसान इंटरफ़ेस के साथ, आप एक क्लिक के साथ अपनी शायरी साझा कर सकते हैं। आप दुनिया भर की नई शायरियों और कवियों को खोजने के लिए भी फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं। चाहे आप रोमांटिक शायरी, प्रेरक शायरी, या मज़ेदार शायरी ढूंढ रहे हों, आप उन्हें फेसबुक पर पा सकते हैं।
Latest Facebook Shayari
तजुर्बा कहता है मोहब्बत से किनारा कर लूँ,
और दिल कहता है ये तज़ुर्बा दोबारा कर लूँ
हम तुम्हे कभी खुदसे जुदा नही होने देंगे.. ❤️
तुम देर से मिले.. इतना नुकसान ही काफी है..😘
लोगों के चेहरे मत जाना,
चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता है।
मेरी कोशिश कभी #😢कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।
बस ताल्लुकात ही ना रहे तुझसे,
मोहब्बत तो तुझसे आज भी करते है।
दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने 💕
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता.
जिसने #😞हमको चाहा उसे हम #😭चाह न सके,
और जिसको हमने #😢चाहा उसको हम पा न सके।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे #😢दास्ताँ सुनकर,
😢ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।
गर यकीन ना हो तो बिछड़ कर देख लो,
तुम मिलोगे सबसे मगर हमारी ही तलाश में।
कुछ #😞अधूरी सी है हम दोनों की #😢ज़िन्दगी,
तुम्हें मोहब्बत की तलाश है मुझे #😭तुम्हारी।
Facebook Post Shayari
एक परवाह ही बताती है कि ख्याल कितना है,
वरना कोई तराज़ू नहीं होता रिश्तों में।
इन #😞आँखों में कभी हमारे #😭आंसू आये न होते,
अगर वो पीछे #😢मुड़ कर मुस्कुराये न होते।
आँखे ~थक गयी हैं आसमान को देखते देखते !!
वो तारा नहीं टूटा ~जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !!
*हो सके तो अब के कोई सौदा न करना,
मैं पिछली मोहब्बत में सब हार आया हूँ.
पलकों से करेंगे सज़दा तेरा,
चले आओ कि रस्म-ए-मोहब्बत निभानी है.
उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि,
वो साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं..
फुरसत मिले तो चाँद से मेरे दर्द की कहानी पुछ लेना
एक वही तो है हमराज मेरा तेरे रुठ जाने के बाद..
*बेवज़ह बिछड तो गये हो, बस इतना बता दो.
“कि” सुकून मिला या नहीं तुम्हे.
पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं
नज़रों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता.
मुझे नफरत है इस मोहब्बत के नाम से,.
क्यूँ बिना कसूर तडपा तडपाकर मारा है मुझे
Facebook Shayari Attitude
न आँखों को चैन न जिगर को करार आया,
मेरे हिस्से मोहब्बत में बस इंतजार आया..
तू मुझे गुनहगार साबित करने की ज़हमत ना उठा,
बस ये बता, क्या-क्या कुबूल करना है..
जिसकी किस्मत मे लिखा हो रोना,
वो मुस्कुरा भी दे तो आँसू निकल आते है..
कौन कहता है के तन्हाईयाँ अच्छी नहीं होती,
बड़ा हसीन मौका देती है ये…ख़ुद से मिलने का ..
एक बीज मुहब्बत बोया था,
एक फसल दर्द की काटी है..
*मेंरे दिल को बहला फुसला के चली गई….
में तेरी हूँ में तेरी ही रहूंगी मेरे कान भर के चली गई.
जो निभा नहीं सकते मोहब्बत के वादें,
उनसे कह दो की दिलों से खेला ना करें.
दिल टूटा है सम्भलने में कुछ वक्त तो लगेगा,
हर चीज़ इश्क़ तो नहीं कि एक पल में हो जाये.
हमेशा के लिए रखलो ना मुझे पास अपने,
कोई पूछे तो बता देना कि किरायेदार है दिल का।
Facebook Status Shayari
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
😢काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
यादें रह जाते है याद करने के लिए,
और वक़्त सब लेकर गुजर जाता है।
बे वजह नहीं रोता इश्क़ में कोई ग़ालिब,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो वो रुलाता जरूर है।
देखी है #😢बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।
जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है.
जब दर्द देते देते थक जाओ न
तो बता देना
कि मेरा कसूर क्या था
गुनाह यार ए मोहब्बत हुआ है मुझसे ,
गुजारिश है कोई मेरे दिल को फांसी दे दो.
कोई मर तो नही जाता इश्क-ए-जुदाई में,
लेकिन जी भी तो नही पाता है #😢जिंदगी की तन्हाई में।
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था
इससे ज्यादा और क्या सबूत दूँ अपने प्यार का
तेरी हर रद्दी से रद्दी Post को भी लाइक किया है
Facebook Shayari In Hindi
आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग,
जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटा हटा कर देखेंगे लोग..
😞खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी #😢कयामत तक जुदा न करे।
!! ना रहा करो ~उदास किसी वेबफा की याद में..,
वो खुश है अपनी ~दुनिया में तुम्हारी दुनिया #उजाड़ ☹️ के !!
जहर से खतरनाक है यह मोहब्बत,
जरा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है ..
मेरे लफ़्ज़ों को महफूज कर लो दोस्तों.
हमारे बाद बहुत सन्नाटा होगा, इस महफ़िल में..
क़तरा क़तरा दर्द बहता है,
मेरी हँसी को गौर से तुम देखते क्यूँ नहीं..
*बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को,
क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता.
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है,.
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है..
नींद सोती रहती है मेरे बिस्तर पर,
और मैं टहलता रहता हू रातभर तेरी यादों में..
तूम तो मेरे बाद हुये हो तन्हा,
हम तो तेरे साथ भी अकेले थे..
Facebook Attitude Shayari
सुधरी हे तो बस मेरी आदते वरना मेरे शौक,
वो तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे हैं..!!
मैं एक विजेता🙋🏻♂️ हूं जो मुझे एक
सच्चा प्रतियोगी💯 बनाता है।
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!
मेरा आने वाला वक़्त तुम्हारे
हर सवाल का जवाब देगा
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख..
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
ये तो सहने वालों पर ही फ़िदा है..!!
हमें आता नहीं फन सर झुका के बात करना
हम हक की बात पर गर्दन कटा देने का जिगर रखते है
तू नया नया है बेटे मैने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगो के दम पर तू उछलता है.. वो मेरे पुराने चेले है..!!
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ कि,
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ..!!
बातों में ज्यादा वजन होना जरूरी हैं, क्योंकि
शरीर का वजन तो सबका बढ़ा हुआ है..!!
Facebook Photo Shayari
तन्हाई की सरहदे और भीगी पलके,
हम लुट जाते है रोज तुम्हे याद करके..
गलतियाँ कुछ हमसे भी हुई है,
ना तुम्हें चाहते और ना खुद को तनहा पाते..
करार मिलता ही नही तेरे बगैर,
हम सज-संवर के भी उदास रहते है..
*रहने दे कुछ बातें यूँ ही अनकही सी,
कुछ जवाब तेरी मेरी खामोशी में अटके ही अच्छे है .
*पत्थर तो बहुत मारे थे लोगो ने मुझे,,,
लेकिन जो दिल पर आ के लगा वो किसी अपनो ने मारा.
*करीब आओगी तो शायद तुम हमें समझ लोगी,
यह दूरियाँ तो सिर्फ गलतफहमियाँ बढ़ाती है..
हल्की सी हो चुकी है नाजुक पलके मेरी
मुद्दतो बाद इन नजरो से गिरा है कोई
सुकून क्या है, मैं नहीं जानता,
शायद ये वो है,जो तुम्हारे पास आ के मिलता है…😊
ये न कह #😢मोहब्बत मिलना #😞किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी #😭बर्बादी में तेरा भी हाथ है।
मुझको ~छोड़ने की वजह तो बता जाते,
तुम मुझसे ~बेज़ार थे, या हम जैसे हजार थे !!
Muskurahat Shayari Facebook
फायदा बहुत गिरी हुई चीज़ है
लोग उठाते बहुत है
तुम मेरा उपहार नहीं रख पाओगे
नहीं तो मैं तुम्हें शरीर से निकालकर आत्मा दे दूंगा
जब मिला सिकवा अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली,
अब हर बात पे जंग हो यह जरूरी तो नहीं।
घड़ी कब से पहनने लग गयी हो..?
यहां कंगन हुआ करते थे पहले..
ख्वाब सा था साथ तुम्हारा,
ख्वाब बन के रह गया.
कितना मुश्किल है उस शख़्स को मानना,
जो रूठा भी न हो और बात भी न करे।
उजड़ी बस्तियों में किसे ढूंढ रहे हो ??
निराश्रित लोगों के पास कोई आश्रय नहीं है
आप पा रहे हैं, हार नहीं रहे हैं
आप कितने दिलचस्प हैं?
अपने लहजे पे गूर कर के बता
लफ्ज़ कितय हैं ‘ तीर कितने हैं ?
ख्वाब मत बना मुझे….सच नहीं होते..
साया बना लो मुझे…साथ नहीं छोडेंगे
Facebook Sad Shayari
दिन भर तड़पती रही तेरी यादों के साथ ,
किसी ने पूछा तो कहा तबीयत ठीक नहीं ..
सुकून ऐ दिल के लिए कभी, हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है, कि हम आपके कुछ नहीं लगते.
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें,
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया..
*बहाने उनसे रूठने के हमे मुश्किल से आते हैं,
मगर वो ना जाने कहाँ से रोज ही ढूंढ़ लाते हैं..
यादें भी क्यों नहीं बिछड़ जातीं,
लोग तो पल में बिछड़ जाते हैं.
मिला तो बहुत कुछ है इस जिंदगी से,
मगर याद बहुत आते है वो जिनको हासिल ना कर सके..
तेरी मर्जी से ढल जाऊं हर बार ये मुमकिन नहीं,
मेरा भी वजूद है मैं कोई आइना नहीं..
तासीर किसी भी दर्द की मीठी नहीँ होती,
वजह यही है कि आँसू भी नमकीन होते है..
चुभता है बहुत कुछ , मुझे भी तीर की तरहा ,
खामोश रहता हूँ मै भी अपनी तकदीर की तरहा..
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज़ सुलगते-सुलगते..
Facebook Love Shayari
कभी टूटा नहीं दिल से तेरी याद का रिश्ता,.
गुफ्तगू 💕 हो न हो ख्याल तेरा ही रहता है
मेरा तुझ से मिलना मेरे लिए ख़्वाब सही .!
पर मैं तुझे भूल जाऊ ऐसा लम्हा मेरे पास नही ..!!
तुम्हारे हर #अंदाज पर रहती है..मेरी नजर..!!
ना जाने कब तुम बोल दो..के तुम अच्छे #लगते हो ~~
हम तो सबसे हठ कर प्यार करते हैं .!
जो कोई न कर सके प्यार में हम तो वही काम करते हैं ..!!
धड़कते रहेंगे #तुम्हारे दिल की गहराइयों में दिन रात हम.. !
जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम..
बंद होंठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो .!
कोशिश तो बहुत करते है ,..
पर अब किसी से तुम्हारे जैसी #मोहब्बत नही होती 💕💕
मैं तो आप के प्यार में हद से गुजर जायेंगे .!
अगर आप न मिले जिंदगी में तो सच मुच कुछ कर जायेंगे ..!!
~ मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती ~
! कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरज़ी नहीं चलती !
Facebook Dp Shayari
Merii शक्ल पे मत जाना ☝गोरी👩 लोग कहते 👫 है,
Meraa दिमाग 😎 #Museaum🏫 में रखने लायक है ।।
तेरे #पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखे,
सिर्फ #नाम ही काफ़ी है उनके #जमाई का ।
Meree_Status📃 नशें🍷 की तरह होते Hai,
Ekk☝ Bar आदत पड़ गई Toबिना पढ़े Reh पाना मुश्किल है
रात भर तारीफ करता रहा तेरी चाँद से🌙
चाँद इतना जला की# सुबह तक सूरज🌞 हो गया.. 🙂
अपना तो एक 🕴 ही सपना है,
सर पे ताज़ 🤴 एक मुमताज़ 👸 और इस दुनिया 🌎 पर राज़..
रूला कर 👸🏻उसने मुझसे😌 कहा😔…..अब मुस्कुराओ 😀 !!
मै हँस😃 पडा__क्योकी ❓सवाल ☺हँसी🚫 का नही ….👸🏻उसकी खुशी☺का था !!
आजकल #Rishtee👯 झूठ बोलने से Naahi✖
सच बोलने से #टूट💔 जाते हैं 😏😏
झटसे ☝ बदल दूं इतनी न हैसियत 😎 न #मेरीआदत हैं, 😌
रिश्ते 👫 हों या लिबास 👕 मैं #बरसों_चलाता हूँ ।
Meraa वजूद Nahi✖ किसी तलवार
Auur तख्तो-ताज का मोहताज 😏,
Facebook Stylish Shayari
जी चाहता #HAI ✔ जाने वो कौन 🤔 सी खूबी #HAI आप ☝🏻 में,
की हर रिश्ता 💫आप 👩🏻 से बनाने 💝को जी 😘 चाहता #HAI…
Na_Right… #नाFight… अपनाStatus📄 आया #Environmentकी_Tight…
जो ☹ #_ATTITUDE😈_Status 😠आज भी तेरी👆🏻#_Aukat 👶🏻 से बाहर✋🏻 है,
वो 😎 #_ATTITUDE😈 👊#Status 👑हम लिख ✍🏻कर छोड़ 💪दिये !!
तेरे 😻से #अच्छी 😘सिगरेट 🚬है,
हर मौके 💢में साथ 👫तो देती😳 है !!
नाम 😎 बदनाम 🧛♂होने की चिंता 🧛♂छोड़ दी मैंने
अब जब गुनाह 👿 होगा तो मशहूर 🙅♂ भी तो होगे।😎
Facebook Shayari Dosti
दोस्त👬 ही तो होते हैं असली #दौलत,💰यूँ तो पूरी
ज़िन्दगी🌏 पड़ी है पैसे💲 कमाने को !!
अनुभव 🧐 कहता है कि एक 👬🏻 #वफादार_दोस्त,
हजार 👨👨👦👦 #रिश्तेदारों से 😎 #बेहतर होता है….!!
मेरी_दोस्ती 🤝 भी #दिल 💘 की #धड़कन 💌 की तरह है,
जब तक 👬🏻 #दोस्तसलामतहै ये तब तक 👼 #धडकेगा…!!
मैनें कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया,
बस वही ईंट वापस दे मारी, पत्थर ढूंढने में कौन टाईम खराब करे.
आने वाले को रोकता नहीं, जाने वाले को टोकता नहीं,
मेरी जिंदगी नवाबो सी है पगली, किसी के सामने जुकता नहीं
In conclusion, Facebook shayari is an excellent way to express yourself and connect with others. It’s a new trend that has taken the social media world by storm. So, whether you are an aspiring poet or a shayari enthusiast, give Facebook shayari a try and see where it takes you.
Thanks
Deepak Sharma
Namaste! I’m Deepak Sharma, the creative mind behind SocialFunda, your go-to hub for Facebook bios, captivating captions, Instagram bios, and a treasure trove of Hindi Shayari. As a digital enthusiast, I am passionate about curating content that adds a touch of flair to your online presence.